बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में मितराज पासवान के चार वर्षीय पुत्र अमन कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह अपने घर के पास ही मुख्य सड़क पर खेल रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है और ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...