गौरीगंज, दिसम्बर 30 -- बकरी बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव के पास सोमवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ईंट उतारकर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक सड़क पर आई एक बकरी को बचाने के प्रयास में चालक द्वारा तेज ब्रेक लगाए जाने से असंतुलित हो गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर पीछे बैठा मजदूर गया प्रसाद (37) निवासी रुदौली अचानक ब्रेक लगने से संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक...