बलरामपुर, नवम्बर 9 -- जरवा,संवाददाता। कोतवाली जरवा के रानियापुर पहाड़ापुर में रविवार की देर शाम धान कुटाई के लिए आए ट्रैक्टर के नीचे बालक की कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। नाराज ग्रामीणों को देखकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम रानियापुर पहाड़ापुर निवासी सात वर्षीय रोमान पुत्र कुद्दूस बच्चों के साथ देर शाम खेल रहा था। इसी बीच गांव में धान कुटाई के लिए ट्रैक्टर आया था। धान कुटाई के बाद चालक वाहन को आगे बढ़ाया,तभी रोमान टायर के नीचे आ गया। जब तक लोग शोर मचाकर चालक को अलर्ट करते वाहन के नीचे आकर कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत होते ही ग...