पूर्णिया, जुलाई 24 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क पर बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के महेशपुरा गांव में मक्का लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी । घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की है। मृतक युवक बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत अंतर्गत मधवापुर वार्ड 5 निवासी कन्हैया शर्मा का पुत्र छतिष कुमार (20 वर्ष) था। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान चालक ट्रैक्टर को सड़क पर खड़ा कर वहां से भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि छतिष कुमार बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे खेत के नजदीक अपनी बाइक लगाकर सड़क किनारे किसी से ब...