मोतिहारी, मार्च 9 -- डुमरियाघाट, निसं। राजमार्ग 27 पर पिपराकोठी से गोपालगंज जाने वाली मार्ग में धनगड़हा चंवर में शनिवार को ट्रैक्टर व पिकअप में भिड़ंत हो गयी। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के डिवाइडर से टकराकर पलटते ही आग लग गयी। हालांकि संयोग बेहतर था कि दोनों गाड़ियों के चालक बाल बाल बच गए। वहीं मौके का लाभ उठा कर पिकअप चालक फरार हो गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों गाड़िया कोटवा तरफ से आ रही थी उसी दौरान आगे चल रही ट्रक्टर में पीछे से आ रही पिकअप में भिड़ंत हो गयी। वही सूचना पर पहंुची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया वही केसरिया से पहंुची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाया है। आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को डिवाइडर पर से हटवाया। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को पुलिस अभिरक्षा में ले ल...