समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा पाठशाला के निकट एन एच 322 सड़क पर शुक्रवार की रात टैक्टर व पिकअप के बीच भीषण टक्कड़ हो गई। हालांकि इस दोनों वाहन के टक्कड़ में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। और कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी मची रही। बाद में दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को सड़क किनारे करने के बाद सड़क पर आवाजाही शुरू हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...