फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में गुरुवार प्रातः ऑटो और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। जिसमें आटो में सवार मैनपुरी की युवती की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जनपद मैनपुरी थाना करहल क्षेत्र के गांव खेड़ा महान निवासी 20 वर्षीय प्रियंका पुत्री ज्ञान सिंह गुरुवार की प्रातः ऑटो में सवार होकर शिकोहाबाद दवा लेने जा रही थी। रास्ते में थाना सिरसागंज के करहल चौराहे के समीप एक असंतुलित ट्रैक्टर ने आटो में टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार प्रियंका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...