प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के भाव चौराहा गांव निवासी दिनेश दुबे ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 21 नवंबर शाम करीब छह बजे खेत से ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में गांव के ही शैलेंद्र दुबे, नितिन दुबे ने उसे गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। वह भागा तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित दिनेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने शैलेन्द्र दुबे, नितिन दुबे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...