बाराबंकी, जून 19 -- फतेहपुर। थाना क्षेत्र के नईमाबाद गांव में शाम को मिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक बालक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर में फंसा बालक काफी दूर घिसटता चला गया। ट्रैक्टर में तेज आवाज में स्पीकर बज रहा था। ग्रामीणों ने चीख पुकार मचा कर किसी तरह ट्रैक्टर रुकवाया। ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। घायल बालक सीएचसी में इलाज के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नईमाबाद निवासी बालक के पिता कंधई लाल ने फतेहपुर कोतवाली में तहरीर दी। इसमे बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र आदर्श पटेल शाम को सात बजे अपने खेत जा रहा था। इस दौरान मिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली उधर निकली। खनन में लगे इस ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में स्पीकर बज रहा था। ट्रैक्टर के पहियों में खेत किनारे लगने वाला कटीला तार फंसा हुआ था। पास आते ही बा...