बलिया, मई 22 -- बांसडीह। कस्बा में तहसील गेट के पास गुरुवार को ट्रैक्टर व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में रेवती थाना क्षेत्र के भोजछपरा निवासी 22 वर्षीय फूलचंद गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब हो गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह गांव के ही राजकुमार के साथ किसी काम से तहसील आ रहा था। इस घटना में मोटरसाइकिल चला रहा राजकुमार बाल-बाल बच गया। युवक की मौत से उसके गांव-घर में मातम पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...