बिहारशरीफ, जून 23 -- ट्रैक्टर बंटबारा का 50 हजार मांगा तो सिर फोड़ा शेखपुरा/चेवाड़ा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चकंदरा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई का सिर फोड़ दिया है। गंभीर रूप से घायल संजय यादव और उसकी पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता को बचाने में पुत्री भी घायल हो गई है। घायल ने बताया कि पांच भाइयों के बंटवारा में ट्रैक्टर बड़े भाई ने लिया है। ट्रैक्टर की कीमत ढाई लाख लगाई गई। अपने हिस्से का 50 हजार मांगा तो भाई ने गाली गलौज कर लाठी से सिर पर मार दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष देव कुमार ने कहा कि अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...