महोबा, नवम्बर 11 -- महोबकंठ,संवाददाता। ट्रैक्टर पुलिया से टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। थाना क्षेत्र के गांव सौरा निवासी 30 वर्षीय नंदकिशोर मप्र के हरपालपुर निवासी व्यापारी का ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की रात्रि को वह ट्रैक्टर से जा रहा था। चौका गांव के पास तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर का एकाएक संतुलन बिगड़ गया। जिससे ट्रैक्टर पुलिया से भिड़ गया। चालक के घायल होने पर राहगीरों की मदद से घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एकाएक मवेशी के आने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया।...