प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- कुंडा, संवाददाता। खेत की जोताई कर घर लौटते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन किसान उसी के नीचे दब गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो किसी तरह ट्रैक्टर से बाहर निकाला, लेकिन वह तब तक अचेत हो चुका था। परिजन उसे सीएचसी कुंडा लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किसान के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महेशगंज थाना क्षेत्र के खेमकरनपुर गांव निवासी 52 वर्षीय लाला राम यादव मंगलवार सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत की जोताई कराने गया था। जोताई के बाद करीब नौ बजे वह उसी ट्रैक्टर से लौट रहा था। गांव के समीप ही अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बगल से निकले नाले में पलट गया जिससे वह नाले में गिरा तो ट्रैक्टर के नीचे दब ग...