प्रयागराज, अप्रैल 29 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा तालाब इलाके में मंगलवार भोर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत हो गई। चालक के गुस्साए परिजनों ने पुलिस और ट्रैक्टर मालिक पर मिलीभगत कर ट्रैक्टर गायब करने का आरोप लगाते हुए रीवा-मीरजापुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। नैनी पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार न हुआ। लगभग चार घंटे के बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा तब जाकर जाम समाप्त हुआ और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। नैनी के भंडरा इलाके में रहने वाला जीतलाल उर्फ गोरे भारतीय (23) पुत्र फूलचंद चार भाइयों दिलीप, दिनेश, उमेश में दूसरे नंबर पर था। वह ट्रैक्टर चलाता था। परिजनों के मुताबिक वह साबा इंटरलॉकिंग के यहां ट्रैक्टर चलाता था। मंगलवार भोर में वह मेजा से ईंट ...