मथुरा, जनवरी 28 -- थाना क्षेत्र में मानागढ़ी चौकी के अंतर्गत गांव भमरौला के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चालक को एक निजी हास्पीटल में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार महेंद्र (23) पुत्र बिरमा निवासी नूरपुर बाजना से अपने ट्रैक्टर से गांव वापस जा रहा था। मानागढ़ी रोड पर गांव भमरौला के समीप तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ लिए और नीचे दबे चालक को जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर सीधा कर निकाला और आनन-फानन में कस्बा बाजना स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने युवक को अलीगढ़ के एक निजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...