बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं, संवाददाता। खेत की जुताई कर रहे किसान और उसके भाइयों पर गांव के तीन लोगों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान ट्रैक्टर लेकर भागे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के कादरबाड़ी गांव के गंगा की कटरी का है। यहां के रहने वाले किसान सादर सेन 24 वर्ष पुत्र तेज खां अपने बड़े भाई सलीम और नसीम के साथ शुक्रवार रात गेहूं की बुवाई के लिए खेत की जुताई करने ट्रैक्टर से गए थे। इसी दौरान गांव के ही तीन लोग वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही सादर सेन ट्रैक्टर लेकर भागे, जबकि उनके भाई सलीम और नसीम पैदल खेत से द...