बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- शुक्रवार की रात को बुगरासी-भगवानपुर मार्ग पर रूखी भट्टे के पास सीमेंट की ईंटों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके अन्य तीन साथी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है जबकि घायलों का परिजन उपचार करा रहे हैं। जनपद सम्भल के थाना असमोली क्षेत्र निवासी जाहिद पुत्र शराफत अपने साथियों उस्मान पुत्र छिददा रिजवान पुत्र छिददा व नजरूल पुत्र सलामतुल्लाह के साथ क्षेत्र के गांव अमरगढ़ से टैक्टर ट्राली में सीमेंट की ईंट भरकर वाया भगवानपुर गंगा पुल अपने गांव जा रहे थे। बताया कि बुगरासी-भगवानपुर मार्ग स्थित रूखी भट्टे के पास ट्रैक्टर के सामने नीलगाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली असन्तुलित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्...