पलामू, दिसम्बर 24 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के नावा बाजार थाने के छतवा गांव के समीप बुधवार की देर शाम में एक ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमआरएमसीएच में भेजा गया है। थाना प्रभारी सांजय कुमार यादव ने बताया कि जटेश्वर महतो के ईट भट्ठा का ट्रैक्टर था जो छतवा गांव के समीप असंतुलित होकर पलट गया है। इसमें छतवा गांव के ही विनय राम का 30 वर्षीय बेटा लालू राम की मौत हो गयी है। मृतक के गांव के संजय उरांव का बेटा ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...