मुरादाबाद, मई 1 -- ठाकुरद्वारा। कोतवाली क्षेत्र के गांव रतुपुरा में गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने पर यह अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा और पलट गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार भी घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनावाला जब्ती निवासी कुछ ग्रामीण गुरुवार की देर रात लगभग 10:00 बजे ट्रैक्टर से रतुपुरा से घर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक ट्रैक्टर और नियंत्रित हो गया और एक दुकान के टीन शेड में घुसकर पलट गया। ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार अब्दुल्लापुर लेदा निवासी अरुण कुमार 22 पुत्र चौखे सिंह और रतनपुरा निवासी अल्फेज 15 वर्ष पुत्र साबिर आदि घायल हो गए। दोनों घायलों को देर रात राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि ट्रैक्टर चालक ...