किशनगंज, नवम्बर 22 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के पटेसरी पंचायत अंतर्गत भोलाभिट्टा जाने वाली ग्रामीण सड़क के पास बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक अभिषेक कुमार (18), व ओम प्रकाश राजभर ( 22) के रूप में हुई है। दो युवकों की असमयिक मौत से युवकों के घर मातम पसरा है। जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की देर शाम एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में ग्रामीण सड़क से गुजर रही थी, इसी दौरान वाहन असंतुलित होकर खेत में पलट गई। हादसे में दो युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को तुरंत बाहर निकाला...