संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के पैतवलिया कला गांव निवासी एक ट्रैक्टर मालिक की बुधवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। वह दुल्हापार गन्ना तौल केन्द्र से गन्ना गिरा कर खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस घर जा रहा था‌। गांव के पास ही हुई इस दुर्घटना से परिजनों में कोमराम मच गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के पैतवलिया कला गांव निवासी धनंजय यादव ( 45)पुत्र हीरालाल यादव बुधवार को दुल्हापार स्थित गन्ना तौल केन्द्र पर अपने ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना तौल कराने आए थे। गन्ना तौल केन्द्र से तौल कराकर देर रात खाली ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घर वापस जा रहे थे। बेलदारी पैतवलिया मार्ग पर पैतवलिया गांव से लगभग 200 मीटर दूर एक मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। कुछ समय बाद गांव...