बेगुसराय, दिसम्बर 30 -- गढ़पुरा। प्रखंड की गढ़़पुरा बाजार में सोमवार की रात स्टेट बैंक के पास एक गन्ना से लदा ट्रैक्टर पलट गया। इसमें टैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की रात करीब 11 बजे अचानक कुछ गिरने की तेज आवाज आई। जब आसपास के घरों से लोग निकल कर देखा तो एक गन्ना से लदा टैक्टर पलटा हुआ देखा। गन्ना से लदा टैक्टर एक दुकान के आगे का छप्पर को भी तहस नहस कर दिया। हालांकि, किसी जान-माल को‌ कोई‌ नुकसान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...