गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत गुरदी गांव में शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव के विजय उरांव का 36 वर्षीय पुत्र राजेश उरांव के रूप में हुई है। घटना में मृतका की पत्नी सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए गए आवेदन में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति का एक हाथ टूटा हुआ था। उसे गाड़ी भी चलाने नहीं आता था। जबरन गाड़ी मालिक के द्वारा घर से ले जाया गया और गाड़ी चलाने के लिए कहा गया। गाड़ी चलाने के दौरान अचानक सामने एक बच्चा को बचाने के दौरान गाड़ी पलट गई। घटना में उसके पति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि घटना में मृतक की पत्नी गाड़ी मालिक के विरुद्ध थाने में...