सहारनपुर, नवम्बर 6 -- सरसावा-चिलकाना मार्ग पर एक ट्रैक्टर बैक करते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव इब्राहिमपुरा निवासी 45 वर्षीय जाकिर गांव में ही ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर में रहेड़ा जोड़कर बैक करने की कोशिश कर रहा था। अचानक से ट्रैक्टर नियंत्रण होकर सड़क किनारे बनी खाई में पलट गया। ट्रैक्टर में जाकिर के दबने पर मौके पर हड़कंप मच गया। जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को हटाया गया। गंभीर रूप से घायल जाकिर को पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जाकिर अपने पीछे दो बेटी व एक पुत्र छोड़ गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जाकिर की मौत ट्रैक्टर रहेड़ा पलटन...