पीलीभीत, फरवरी 27 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी रामाऔतार पुत्र लाखन लाल ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे गांव के ही सुरेंद्र कुमार एवं नत्थू लाल उसके 22 वर्षीय पुत्र ऋषिपाल और शशि पाल को ट्रैक्टर में बैठकर गांव से देवहा नदी के किनारे स्थित अपने खेत पर ले जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे उसके पुत्र ऋषिपाल और शशि पाल दोनों दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को निजी वाहन से पीलीभीत से अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर ऋषिपाल को बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय रास्ते में ऋषिपाल की मौत हो गई।बरखेड़ा पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरी...