बलरामपुर, जनवरी 10 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार शाम ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक सड़क हादसे हो गया। जिसमें कल्याणपुर गांव निवासी सुरेश कुमार की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गन्ना क्रय केंद्र कन्दैला से गन्ना तौल कराकर लौटते समय खैरी भट्ठा के पास हुआ। घटना शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि रामसेवक अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से रिश्तेदार का गन्ना तौल कराकर गांव लौट रहे थे। उसी दौरान उनके साथ गांव के ही सुरेश कुमार भी ट्रैक्टर पर सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर खैरी भट्ठा के पास पहुंचा आगे चल रहे गन्ने से लदे एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से ...