देवरिया, अगस्त 19 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चाय पीने के लिए रुके ट्रैक्टर ट्रॉली पर अचानक एक पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरते ही ट्रैक्टर पर मौजूद चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। रविवार देर शाम सलेमपुर सोहनाग मोड के तरफ से नवलपुर चौराहे की तरफ जा रहे भूसे से लदे ट्रैक्टर का चालक औरंगाबाद गांव के समीप चाय पीने के लिए वाहन को साइड में लगा रहा था। उसी दौरान एक पेड़ अचानक ट्रैक्टर के ऊपर ही गिर गया। संयोग अच्छा था कि चालक कूद गया और उसकी जान बच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...