दरभंगा, जून 22 -- दरभंगा। मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के बैंगरा गांव में शनिवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में मौत हो गई। हादसे के बाद युवक को पीएचसी ले जाया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। मृतक की पहचान केशव किशोर ठाकुर के पुत्र हरिओम के रूप में की गई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की वृद्ध मां शोभा देवी के चीत्कार से लोगों का दिल दहल गया। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र इंजीनियर था। बीटेक करने के बाद वह ओडिशा में नौकरी कर रहा था। एक-दो दिनों बाद उसे लौटना था। उन्हें एक ही पुत्र था। मृतक के चाचा ने बताया कि हरिओम घर के पास ही सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। इसक...