कन्नौज, मई 8 -- कन्नौज। शहर के मोहल्ला सरायमीरा में जीटी रोड पर बुधवार की सुबह बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मियागंज निवासी 32 वर्षीय रवि पाल पुत्र सियाराम बुधवार को अपने साथी के साथ स्कूटी पर सवार होकर सराय मीरा से बिजली का सामान खरीद कर घर लौट रहा था। तभी सराय मीरा जीटी रोड स्थित अंधी मोड़ के निकट पहुंचते ही स्कूटी अचानक स्लिप हो गई। इससे पीछे बैठा रवि पाल रोड पर जा गिरा। तभी उधर से तेज गति में आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही सरायमीरा चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपित ट्रैक्टर को कब्जे में ले...