लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- बम्हनपुर, संवाददाता। पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर रविवार शाम करीब आठ बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। निघासन सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ के आई कान हॉस्पिटल भेज दिया। मझगईं थाना क्षेत्र के बम्हनपुर कस्बे के पास स्थित बोल्टू ढाबे के नजदीक निघासन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार आयशर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पीयूष मौर्य पुत्र दयाशंकर, निवासी बौधिया खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गया। पीयूष मौर्य बम्हनपुर स्थित स्वागत मैरिज हॉल में आयोजित एक विवाह समारोह में पानी की व्यवस्था कर अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। टक्कर लगने से उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गं...