दरभंगा, अगस्त 8 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के धोईघाट-लक्ष्मीपुर सड़क पर बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला को रौंदने के बाद चालक ट्रैक्टर के साथ फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर जुरैना निवासी सुखी लाल यादव की पत्नी सुशीला देवी (58) के रूप में की गई है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र लाल बाबू यादव ने बताया कि उनकी मां खरीदारी कर धोई से पैदल घर लौट रही थीं। इसी दौरान गाछी के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। बुरी तरह जख्मी होने पर उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। उन्हो...