देवघर, जनवरी 28 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना अंतर्गत केनमनकाठी गांव के समीप ट्रैक्टर द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बदिया गांव निवासी संजीत कुमार और गणजोरा गांव निवासी पूरण कुमार सरासनी स्कूल से बाइक पर‌ सवार होकर बदिया गांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान केनमनकाठी गांव के समीप बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक में धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो‌ गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर‌ पहुंची। मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...