बिहारशरीफ, मई 18 -- ट्रैक्टर ने बाइक की टक्कर में 2 घायल सिलाव, निज संवाददाता। ट्रैक्टर बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो दोस्त ष्घायल हुआ। घायलों को गंभीर अवस्था में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया रविवार को दो युवक पटना से बाइक पर सवार हो ककोलक जा रहा था। दोनों युवक पटना जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अम्बेदकर कोलनी निवासी शिवकुमार कुमार के 22 वर्षिय पुत्र शिवम कुमार और मुन्ना कुमार का 21 वर्षिय पुत्र अनुराग कुमार है। दोनों युवक जैसे ही सिलाव बाइपास स्थित श्री गांधी उच्च विद्यालय के पास ट्रैक्टर बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। दोनों को सिलाव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकिसकों ने दोनों युवकों की प्राथमिक उपचार कर पावापुरी रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...