गढ़वा, जनवरी 28 -- मझिआंव। बरडीहा थाना क्षेत्र के मझिआंव-बरडीहा मेन रोड के बभनी में बुधवार अहले सुबह लगभग छह बजे एक बालू लदा ट्रैक्टर ने टेंपो में धक्का मार दिया। उससे टेंपो में सवार चार यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। उसकी सूचना बरडीहा थाना प्रभारी को दी गई। सूचना मिलते ही उन्होंने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से सभी घायलों को सबसे पहले ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा। गंभीर स्थिति देख मथुरा रजवार को चिकित्सकों के द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि मझिआंव थाना के बूढ़ीखांड़ गांव निवासी अखिलेश यादव का बालू लदा ट्रैक्टर मझिआंव तरफ से बरडीहा की ओर जा रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर ने टेंपो में धक्का मार दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी...