वाराणसी, अप्रैल 6 -- रामेश्वर, संवाद। राजातालाब के मातलदेई में रविवार भोर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार भटौली (जंसा) निवासी 25 वर्षीय जियुतलाल की मौत हो गई। गांव के ही विजय कुमार का पैर टूट गया। जियुतलाल, विजय कुमार समेत चार युवक शनिवार रात 10 बजे ऑटो बुक कर अदलपुरा में शीतला माता मंदिर गए थे। वहां से रात में दर्शन-पूजन करने के बाद सभी ऑटो से लौट रहे थे। रविवार भोर में मातलदेई के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो सवार जियुतलाल तथा विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो सवार अन्य बाल-बाल बच गए। अस्पताल ले जाते समय जियुतलाल की रास्ते में सांसें टूट गई। विजय कुमार के पैर और कमर की हड्डी टूट गई है। उसे जंसा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ...