फिरोजाबाद, अक्टूबर 2 -- शिकोहाबाद में स्टेशन रोड स्थित नारायण होटल के पास एक ट्रैक्टर की ट्रॉली ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि एक सवारी मामूली रूप से चोटिल हो गई। एक ऑटो सवारी लेकर स्टेशन रोड पर जा रहा था। तभी नारायण होटल के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो में टकरा गई। जिससे ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे से भीड़ भरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। महिला के परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए सयुक्त जिला अस्पताल लेकर आए। घायल महिला का नाम मीसा देवी पत्नी शिवदयाल निवासी वंशीनगर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...