पाकुड़, सितम्बर 9 -- ओपी थाना क्षेत्र के गोड्डा-धर्मपुर मुख्य सड़क धनीगोड़ा के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन के चकमे से ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन के चकमे से ट्रैक्टर चालक का संतुलित खो दिया। वाहन सड़क से नीचे जाकर पेड़ में लटकते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना कि सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना कि जांच में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...