पीलीभीत, जनवरी 16 -- बरखेड़ा। कई घंटा तक पिपरिया मार्ग बंद रहा। किसी तरह किसी तरह हादसाग्रस्त ट्रैक्टर को हटाकर जाम को खुलवाया गया। इसके बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू हो सका। बरखेड़ा से बर्रामऊ होते हुए पिपरिया मंडल को जाने वाले मार्ग पर गांव रमपुरा के पास एक ग्रामीण ट्राली में गन्ना भरकर सड़क की ओर आ रहा था। सड़क पर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और सड़क की दूसरी ओर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ पर टकरा गया। गनीमत रही की ट्रैक्टर गहरी खाई में गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली जुड़ी होने की वजह से नहीं पलटा। हादसा होने के बाद सड़क पूरी तरह बंद हो गई। दोनों ओर का यातायात रुक गया। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई । करीब डेढ़ घंटे बाद दूसरे ट्रैक्टर से जोड़कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को किसी तरह व मुश्किल हटाए। इसके बाद ही याताय...