मथुरा, जनवरी 25 -- थाना शेरगढ़ अंतर्गत पटेल चौक के समीप रविवार शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे में बाइक सवार दो की मौत हो गयी, जिससे मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज बाइक, ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि रविवार को गांव अस्तौली, शेरगढ़ निवासी बंटी (35) और प्रभु (45) कस्बा शेरगढ किसी काम से आये थे। शाम करीब छह बजे दोनों बाइक से वापस गांव जा रहे थे, तभी पटेल चौक के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके चलते मौके पर जाम लग गया। हादसे में दो युवकों की मौत की सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों क...