बक्सर, अक्टूबर 13 -- छापेमारी पिपराढ़ सूर्य मंदिर के पास से जब्त की गई शराब की खेप ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेज दिया जेल नावानगर, एक संवाददाता। सोनवर्षा पुलिस ने अंग्रेजी शराब की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एनएच पर पीपराढ़ सूर्य मंदिर के पास से पुलिस ने एक महिंद्रा ट्रैक्टर की ट्रॉली से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त शराब ऑफिसर च्वाइस व डार्क ब्लू ब्रांड की है, जिसकी कुल मात्रा 895 लीटर 180 एमएल है। यह शराब 84 पेटी व 850 पीस खुले बोतल सहित पाई गई। बताया गया कि एक पेटी में 45 पीस शराब होती है। इस अवैध शराब को मालियाबाग की तरफ से आरा की ओर ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच वाहन को रोक लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्...