सहारनपुर, नवम्बर 30 -- शनिवार की देर रात्रि गांव जैनपुर के निकट सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई थी तभी तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई। चौकी प्रभारी नीरज पवार ने बताया कि बाइक सवार की पहचान अमरीश पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम भरमऊ थाना नकुड़ के रूम में हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वह बाइक वह ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...