बदायूं, फरवरी 27 -- थाना क्षेत्र के गांव गनगोली निवासी कल्लू 22 वर्ष पुत्र नौरंगी बुधवार दोपहर किसी निजी कार्य से फैजगंज बेहटा गया था। घर लौटते समय रामवती इंटर कॉलेज के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने अपनी सरकारी जीप से घायल को अस्पताल भेजा। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...