सहारनपुर, नवम्बर 30 -- कोतवाली नकुड़ क्षेत्र में शनिवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे का पता लगते ही परिजनों कोहराम मच गया। हादसे का कारण गांव जैनपुर में सड़क किनारे बना गन्ने केंद्र बना है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों लोगों की मौत से गांव में भी मातम पसरा है। कोतवाली नकुड़ क्षेत्र के गांव भरमऊ निवासी नाथीराम पुत्र पूर्ण सिंह व अमरीश पुत्र सुल्तान गांव जानखेड़ा से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव जैनपुर के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां देर रात्रि अमरीश की...