हरदोई, जुलाई 29 -- हरपालपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर एक कांवड़िए की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्ना गांव निवासी अमित तीन दिन पहले गांव से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से गोला गोकर्ण नाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ के साथ गया था। सोमवार की रात करीब नौ बजे हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के करता गांव के पास युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से नीचे गिरकर मौत हो गई है। मृतक चार भाई छह बहनों में सबसे छोटा था। घर में पत्नी के अलावा एक पुत्र है। तीन साल पहले शादी हुई थी। दिल्ली में रहकर स्पोर्ट्स कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार गौतम ने बताया शव पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...