सहारनपुर, जून 4 -- नकुड़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे नगर के बस स्टैंड़ पर गांव जुड्डी निवासी सुरेंद्र पुत्र मामचंद (65 वर्ष) एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से बुरी तरह कुचला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई। सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर सहित मौके से भाग गया। ट्रैक्टर के नीचे आने से पहले उक्त व्यक्ति ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचा था। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा दिए, लेकिन तुरंत बाद वह ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे कुचला गया। पुलिस ने शव ...