उन्नाव, जुलाई 15 -- बांगरमऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मुझैया गांव के निकट बेखौफ बालू माफिया मशीनों से मिट्टी का अवैध खनन कर धरती का सीना छलनी करने में जुटे हुए हैं। नगर से मात्र एक किलोमीटर दूर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन को देखकर भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। राजस्व ग्राम चहलहा का मजरा मुझैया के निकट मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार पिछले कई हफ्ते से लगातार चल रहा है। खनन माफिया सुबह और शाम को मशीनों से मिट्टी और सफेद बालू का खनन धड़ल्ले से करने में जुटे हुए हैं। चर्चा है कि माफिया प्रति ट्राली 1000 से लेकर 1200 रुपये में बालू और मिट्टी की बिक्री कर रहे हैं। दबंगई का आलम यह है कि बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर ट्रालियों से दिन-रात मिट्टी की ढुलाई हो रही है। इस अवैध कारोबार से खनन स्थल से संबद्ध सड़कें ध्वस्त होती जा रही हैं। सोमवार शाम बिना...