सुल्तानपुर, जून 2 -- सुलतानपुर। जिले में 24 घंटे के अंदर हुई सड़क दुर्घटना में दो की मौत हुई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मृतकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों में दो सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं। दोनों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित कार की जद में आए हैं। सफाई कर्मचारियों सहित तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की पहली घटना कुड़वार थाना क्षेत्र और दूसरी घटना शिवगढ़ में हुई है। टोल प्लाजा के पास नीलगाय से टकराई थी कार,एक की मौत: कुड़वार संवाद के अनुसार लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर एक कार नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार युवक एक युवक की मौत हो गई। उसका दूसरा साथी घायल हुआ। मृत युवक सलमान (28) धम्मौर थाने के उघरपुर राईन नगर का निवासी था। वह रविवार की...