प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- कुंडा, संवाददाता। पत्नी की विदाई कराने रविवार रात बाइक से ससुराल जा रहा युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर घायल हो गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंडा के पिंगरी गांव निवासी छोटेलाल सरोज के 23 वर्षीय बेटे राहुल सरोज की ससुराल लखपेड़ा में है। राहुल की पत्नी आरती अपने मायके में थी। रविवार रात राहुल बाइक से अपनी पत्नी आरती की विदाई के लिए ससुराल जा रहा था। कुंडा-जेठवारा मार्ग पर अंजनी पुल भीटा के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी बाइक टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी भेजा। सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में ...