संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें महुली थाना क्षेत्र के झिंगुरापार गांव निवासी 25 वर्षीय वसी अहमद उर्फ़ आवेश खान पुत्र महबूब आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सर बाजार पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...