नोएडा, नवम्बर 23 -- दादरी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर चिटहेरा गांव के पास रविवार सुबह संतुलन बिगड़ने पर ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर कलुआ की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कस्बा दादरी की ओम वाटिका कालोनी में रहने वाला कलुआ एक कंपनी में काम करता था। रविवार सुबह सरिया लेकर सप्लाई करने के लिए जा रहा था। चिटहेरा गांव के पास अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे में कलुआ की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि हादसा कैसे हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...